राजस्थान: भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
राजस्थान के नागौर जिले में में मंगलवार सुबह एक क्रूजर और ट्रक में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बीकानेर (नोखा) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा इतना भयंकर था कि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 3 लोगों ने अस्पाताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा को अत्यंत दुखद बताया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 31, 2021
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास भीषण सड़क हादसे में उज्जैन के 11 भाई – बहनों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा की दुःख की इस घड़ी में मैं और मध्यप्रदेश के सभी नागरिक शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी और घायलों के इलाज का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी।
दुःख की इस घड़ी में मैं और मध्यप्रदेश के सभी नागरिक शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी और घायलों के इलाज का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी। https://t.co/ZBJnPqkB51
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 31, 2021
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी जताया दुख
नागौर हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर सुनकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला स्तब्ध है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नागौर (राजस्थान) में हुए सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।