टोक्यो पैरालंपिक: सिंहराज अधाना को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- देश को आप पर गर्व है
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय निशानेबाज सिंहराज अधाना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। शूटिंग में भारत का यह दूसरा मेडल है, इससे पहले अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था।
सिंहराज अधाना ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फ़ाइनल में 216.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक को अपने नाम किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांस्य पदक जीतने पर सिंहराज अधाना को अपनी शुभकामनाऐं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि सिंहराज अधाना का असाधारण प्रदर्शन! भारत के प्रतिभाशाली निशानेबाज प्रतिष्ठित कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटे हैं। उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है और उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं। उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
Exceptional performance by Singhraj Adhana! India’s talented shooter brings home the coveted Bronze Medal. He has worked tremendously hard and achieved remarkable successes. Congratulations to him and best wishes for the endeavours ahead. #Paralympics #Praise4Para pic.twitter.com/l49vgiJ9Ax
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिंहराज सिंह अधाना को बधाई देते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है। राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि #Paralympics में शूटिंग में सिंहराज अदाना का कांस्य पदक जीतना उनके लचीलेपन और उत्कृष्टता की दृढ़ खोज की गाथा में एक उच्च बिंदु है। इस अद्भुत उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई! देश को आप पर गर्व है। आने वाले वर्षों में आप और अधिक गौरव प्राप्त करें।
Singhraj Adana's winning the bronze medal in shooting at #Paralympics marks a high point in his saga of resilience and determined pursuit of excellence. Congratulations to him for this amazing feat! The nation is proud of you. May you achieve greater glory in the years to come.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 31, 2021
बता दें कि सिंहराज के ब्रॉन्ज मेडल के साथ ही भारत की झोली में आठवां पदक आ गया है। भारत के पास दो गोल्ड, चार सिल्वर और दो कांस्य पदक आए हैं।