दूल्हा-दुल्हन केला खाने को लेकर स्टेज पर झगड़ पड़े, देखे वायरल वीडियो

अक्सर देखा गया है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर आपस में हंसी मजाक करते है। लेकिन क्या आपने कभी दूल्हा-दुल्हन को आपस में नोंक-झोंक करते देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर केला खाने के चक्कर में लड़ पड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर केरल वेडिंग स्टाइल्स नामक अकाउंट ने शेयर की है।

https://www.instagram.com/reel/CNj9N58JLbj/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन दूल्हे के पैरो के पास बैठी है। इस दौरान जब दुल्हन केला खा रही होती है, तो दूल्हा उससे छीन लेता है, और खाने लग जाता है। जब दुल्हन दूसरा केला लेकर खाने लगती है, तो उसे भी दूल्हा छीन लेता है। इस पर दूल्हा और दुल्हन के बीच केले को लेकर झगड़ा हो जाता है।

यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आया। इस वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘स्टेज पर खाने वाली यह शानदार जोड़ी।’ वीडियो अपलोड होते ही जमकर लाइक्स मिल रहे है। इस वीडियो को अब तक करीब 10 हजारसे ज्यादा लाइक आ चुके है, जबकि हजारों बार इसे देखा जा चुका है।