NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार: ट्रेन में नीतीश कुमार के विधायक की शर्मनाक हरकत, अब विधायक ने बयान जारी कर दिया सफाई

अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बिहार के जनता दल यूनाइटेड विधायक गोपाल मंडल इस बार अपनी पहनावे को लेकर चर्चा में हैं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वो तेजस पटना राजधानी ट्रेन में अंडरवियर और बनियान में दिख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि गोपाल मंडल पटना-दिल्ली तेजस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। तब गोपाल मंडल के इस तरह के पहनावे में घूमने से जब एक यात्री ने आपत्ति जताई तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौच की और देख लेने व गोली मारने की धमकी तक दी। बाद में रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स और ट्रेन के स्टाफ ने मिलकर मामले को सुलझाया।

यह मामला गुरुवार शाम पटना और दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के बीच की है।

ANI को दिए इंटरव्यू में गोपाल मंडल ने कहा कि वास्तविक में वो गंजी और अंडर वियर में थे। उन्होंने कहा कि मेरा पेट खराब था और मुझे टॉयलेट जाना था। विधायक ने कहा कि मैं जो बोलता हूं वो सच बोलता हूं। मैं झूठ नहीं बोलता हूं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जेडीयू विधायक गोपाल मंडल चर्चा में है। वो अपने अलग-अलग हरकतों के वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर आरोप लगाया था कि वह अवैध रूप से रुपयों की उगाही करते है। फिर कुछ दिनों बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोपाल मंडल ने उपमुख्‍यमंत्री को आई लव यू भी कहा था।