BJP नेता बोलीं- थूकेंगे तो उसमें भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा, सीएम बघेल ने किया पलटवार
छत्तीसगढ़ की बीजेपी नेता डी पुरंदेश्वरी ने गुरुवार को भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल को लेकर विवादित बयान दिया था। डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में चल रहे भाजपा के चिंतन शिविर में कहा था कि अगर भाजपा कार्यकर्ता थूकेंगे तो उसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा।
बीजेपी नेता के इस टिप्पणी पर शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि आसमान में थूकने पर वह उसके चेहरे पर ही गिरता है।
ANI न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद डी पुरंदेश्वरी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी, यह उम्मीद नहीं थी। जब वे हमारे साथ थी तब वह ठीक-ठाक थी लेकिन भाजपा में जाने के बाद उनकी क्या स्थिति हो गई। और यदि आसमान में थूकोगे तो थूक खुद के चेहरे पर गिरता है।
बता दें कि भाजपा के चिंतन शिविर में डी. पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि आपसे अपील है कि आप संकल्प के साथ काम करें। बीजेपी आपकी मेहनत से 2023 में सत्ता में आएगी और जब आप पीछे मुड़कर थूकेंगे न, तो भूपेश बघेल और उनका मंत्रिमंडल बह जाएंगे।
2014 में कांग्रेस का दामन छोड़, बीजेपी में हुई थीं शामिल
डी पुरंदेश्वरी बीजेपी से पहले कांग्रेस में हुआ करती थी। लेकिन वर्ष 2014 में तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गई थीं। उस दौरान वह केंद्र की यूपीए सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हुआ करती थीं।