मुकेश अम्बानी के एक फैसले से एयरटेल को बड़ा झटका
मुकेश अम्बानी की जिओ के एक फैसले ने प्रतिद्वंदी एयरटेल के निवेशक को बड़ा झटका दिया है। दरअसल जिओ ने फैसला किया कि वो जिओ नेटवर्क से अन्य सभी नेटवर्क पर कॉलिंग को फ्री करने जा रहा है।
इस फैसले ने एयरटेल के निवेशकों को बड़ा झटका दिया। एयरटेल के शेयर 1.9 फीसदी लुढकर 509.30 रुपए पर बंद हुआ। एक दिन पहले ये भाव 516 के स्तर पर था। मतलब मुकेश अम्बानी के एक फैसले ने ही एयरटेल के शेयर को 7 रुपए लुढ़का दिया।