NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत की झोली में आया पांचवा स्वर्ण पदक, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कृष्णा नागर को दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत के लिए रविवार की सुबह बेहद शानदार रही। देश की झोली में पांचवा स्वर्ण पदक आ गया है। कृष्णा नागर ने बैडमिंटन की पुरुष एकल (एसएच-6) स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है। कृष्णा नागर ने बैडमिंटन की पुरुष एकल (एसएच-6) स्पर्धा के फाइनल में हांगकांग के चू मन काई को हराकर गोल्ड अपने नाम किया है।

कृष्णा नागर की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों को टोक्यो पैरालिंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देखकर खुशी हुई। कृष्णा नागर का उत्कृष्ट कारनामा। हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान लाया है। उन्हें गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई। उनके आगे के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

बता दें टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में यह भारत का चौथा पदक है। कृष्णा से पहले बैडमिंटन में प्रमोद भगत (गोल्ड), सुहास यतिराज (सिल्वर) और मनोज सरकार (ब्रॉन्ज) अपने नाम कर चुके है।

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में गोल्ड जीतने वाले 5वें भारतीय है कृष्णा

टोक्यो पैरालंपिक में यह भारत का 5वां गोल्ड मेडल है। कृष्णा नागर से पहले अवनि लेखरा (निशानेबाजी), सुमित अंतिल (भालाफेंक), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), और मनीष नरवाल (निशानेबाजी) में भारत को स्वर्ण पदक दिला चुके हैं।

पैरालंपिक में भारत के 19 मेडल्स

बता दें कि पैरालंपिक खेलों में भारत के पास 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मिलाकर अबतक कुल 19 मेडल आ चुके हैं।