पीजीसीआईएल ने मेघालय में पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर काम शुरू किया
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) ने मेघालय में पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर काम शुरू कर दिया है।
कंपनी ने कहा कि उसने शिलांग के लपालांग में स्थित कार्यालय परिसर में शुक्रवार को अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (ईवीसीएस) का शिलान्यास किया।
कंपनी ने कहा कि इस ईवीसीएस का विकास फेम योजना के चरण-दो के तहत किया जा रहा है। इस योजना के तहत पावरग्रिड शिलांग में 11 ईवीसीएस का विकास करेगी। इनमें पांच सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन होंगे जबकि पांच की स्थापना सरकारी प्रतिष्ठानों में की जाएगी।
बयान में कहा गया है कि इन 11 स्थानों में से चार के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) हो चुका है।
ईवीसीएस को फास्टर एडौप्शन एंड मॅन्यूफैक्चरिंग (हाइब्रिड) एंड इलेक्ट्रिक वेहीकल्स (फेम) इंडिया स्कीम फेज-2 के तहत डेवेलप किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत, पावरग्रिड शिलौंग नगर में 11 ईवीसीएस (पांच सार्वजनिक ईवीसीएस तथा 6 सरकारी प्रतिष्ठानों पर) विकसित करेगी। प्रत्येक स्टेशन में चार 15 केडब्ल्यू डीसी-001 चार्जर तथा एक केडब्ल्यू सीसीएस-2 चाडीमो चार्जर (डुएल गन) होगा जिससे शिलौंग नगर में कुल 66 चार्जिंग प्वाइंट होंगे। 11 स्थानों में से समझौता ज्ञापन (एमओयू) 4 स्थानों के लिए किया गया है जिसमें लापालांग स्थित पावरग्रिड के कार्यालय परिसर, डेमथ्रिंग के एमटीसी वेयर हाउस, पॉलिसी बाजार के एमटीसी पार्किंग स्थान तथा पोलो के पोलो पार्किंग स्थान शामिल हैं।