NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी का स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद, पीएम बोले- कोरोना से लड़ाई में  हिमाचल प्रदेश चैंपियन बना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम की सफलता पर बात की।

हिमाचल प्रदेश में टीकाकरण अभियान की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 100 वर्ष की सबसे बड़ी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है। हिमाचल भारत का पहला ऐसा राज्य बना है, जिसने अपनी पूरी योग्य आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज़ लगा ली है और एक तिहाई आबादी को दूसरी डोज़ लगाई गई है।

स्वास्थ्यकर्मियों को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के टीकाकरण अभियान की सफलता प्रत्येक भारतवासी के परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा का परिणाम है। आज एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर भारत रिकॉर्ड बना रहा है। जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वो कई देशों की पूरी आबादी से भी ज़्यादा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के बाद सिक्किम, दादरा और नगर हवेली ने 100% आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाया है।