NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मायावती बोलीं- सरकार बनी तो पार्क और स्मारक नहीं, सिर्फ UP के विकास पर फोकस करूंगी

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ के पार्टी कार्यालय में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया। पार्टी प्रमुख मायावती ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अब अगर वह उत्तर प्रदेश की सत्ता में आईं तो पार्क और स्मारक बनवाने के बजाय केवल उत्तर प्रदेश के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगी। मायावती के इस बयान को समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट के ज़रिये साझा किया है।

बता दें कि मायावती ने यह माना कि जब यूपी में उनकी सरकार थी तब उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास को नज़रअंदाज़ करते हुए पार्क और स्मारक बनाने का कदम उठाया था, जो उनकी बड़ी गलती साबित हुई थी। इसलिए अब मायावती ने सिर्फ विकास को ही पार्टी का मुख्य एजेंडा बताया है।

इस दौरान मायावती ने यह भी कहा कि दलित वर्ग के लोगों पर शुरू से गर्व रहा है कि उन्होंने बिना गुमराह और बहकावे में आए कठिन से कठिन दौर में भी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा। ये लोग मज़बूत चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े रहे हैं। उम्मीद है कि बसपा से जुड़े अन्य सभी वर्गों के लोग इनकी तरह आगे कभी गुमराह नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि ब्राम्हण समाज के लोग भी कहने लगे हैं कि, हमने भाजपा के प्रलोभन भरे वादों के बहकावे में आकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर बहुत बड़ी गलती की है। वहीं बसपा की रही सरकार ने ब्राम्हण समाज के लोगों के सुरक्षा, सम्मान, तरक्की के मामले में हर स्तर पर अनेको ऐतिहासिक कार्य किए हैं।