कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने लिया फैसला, ममता बनर्जी के खिलाफ नहीं उतारेगी उम्मीदवार
कांग्रेस ने अब साफ कर दिया है कि वो पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी । हाईकमान के इस फैसले से बंगाल कांग्रेस के एक वर्ग में जहां निराशा है, वहीं दूसरी तरफ तृणमूल ने इस निर्णय का स्वागत किया है। वामदल जल्द भवानीपुर सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकते है।
बता दें, बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कुछ समय पहले कहा था कि जबरदस्त बहुमत पाने वाली पार्टी के मुख्यमंत्री के प्रति सौजन्यता दिखाते हुए वे उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करने के पक्ष में नहीं हैं।
पिछले दिनों कोलकाता आए कांग्रेस के केंद्रीय नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि रंजन के मत पर विचार किया जाएगा। लेकिन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ही अंतिम निर्णय लेंगी।
बंगाल कांग्रेस के दबाव को देखते हुए अधीर ने इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई थी। जिसमें तय किया गया था कि ममता के खिलाफ पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी। बैठक के बाद अधीर ने यह भी कहा था कि वामदलों के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ा जाएगा।
हाईकमान को प्रदेश कमेटी के प्रस्ताव से अवगत कराया गया था लेकिन हाईकमान ने इस प्रस्ताव को तवज्जो न देते हुए अधीर के व्यक्तिगत मत को ही आखिर में स्वीकृति प्रदान की।बता दे कि भवानीपुर को ममता का गढ़ माना जाता है।