NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर, पार्टी के लोगों को मिलेगा इंसेंटिव

कांग्रेस पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के. सुधाकरन पार्टी में बदलाव लाने की ओर हैं। वे अपनी रैंक के हिसाब से मासिक इंसेंटिव दिए जाने पर विचार कर रहे है। अब पार्टी के कार्यकर्ता इसका पूरा लाभ लेंगे। विचार-विमर्श के लिए जो दिशानिर्देश दिए गए हैं, उनमें पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रोत्साहन का भुगतान शामिल है।

एक और आलोचना यह है कि पार्टी के कार्यक्रमों में मंच पर दर्शकों की तुलना में अधिक लोग बैठे होते हैं और यह हसीं का भी एक मंच बन जाता है। अब से पार्टी के कार्यक्रमों में ऐसा न हो , इसके लिए आदेश जारी किये गए है।

जो दिशानिर्देश सामने आए है ,वह पार्टी के भीतर मुद्दों को हल करना और जिला स्तरीय समितियों का गठन करना है। इसके आलावा सड़क पर कट आउट लगाकर, खुद प्रचार में शामिल न हो।

बता दें कि सुधाकरन को चुने जाने से पहले ओमन चांडी और रमेश चेन्नीथला भी शामिल थे।

सुधाकरन के कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, उन्होंने पार्टी में अनुशासन लागू करने की बात की और कहा कि अगर पार्टी को अपनी खोई हुई जमीन फिर से हासिल करने की जरूरत है, तो उसे अर्ध कैडर पार्टी के रूप में काम करना होगा।