NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुंबई: बप्पा की भक्ति में रंगे फिल्म जगत के सभी सितारे, सोशल मीडिया पर दी बधाइयां

गणेश चतुर्थी का पावन दिन आज यानि 10 सितम्बर को है। गणपति की भक्ति में बॉलीवुड सितारों की अटूट आस्था है। वे हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को मना रहे है। कोई अपने घर में बप्पा की स्थापना कर, उनकी जमकर सेवा करता है तो कोई लाल बाग के राजा से आशीष लेता है।

कोरोना को देखते हुए यह जश्न और सालों की तरह नहीं होगा। लेकिन लोगो के दिलो में गणपति के प्रति आस्था, श्रद्धा और अटूट विश्वास कम नहीं होगा। हालांकि, कोरोना के चलते महाराष्ट्र में कई नियमों को लेकर बदलाव किए गए हैं। बीएमसी और मुंबई पुलिस ने भी सभी से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है और शारीरिक दर्शन को प्रतिबंधित कर दिया है। शहर के पंडालों में गणपति बप्पा के ऑनलाइन दर्शन को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

कई फ़िल्मी सितारों ने गणेश चतुर्थी की बधाई सोशल मीडिया पर दी है। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मुंबई के ‘लालबागचा राजा’ का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा-, ‘भगवान गणेश सभी चीजों के अग्रदूत हैं – शांति, समृद्धि, प्रगति, सुख और स्वास्थ्य. आइए आज हमारे पसंदीदा देवता का स्वागत करने के लिए प्रार्थना करें। गणपति बप्पा मोरया… हैप्पी गणेश चतुर्थी’

https://www.instagram.com/p/CTn9oScoLSS/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं अमिताभ बच्चन ने भी गणपति का जोरदार स्वागत कर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वह गणेश जी की हाथ जोड़कर अराधना करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है- ‘गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरेया !!!’

https://www.instagram.com/p/CTnQ0GpDxCf/?utm_source=ig_web_copy_link

पूजा बत्रा ने भी इस त्यौहार पर अपने प्रशंसकों के लिए जहां एक वीडियो साझा किया है। वहीं, मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर फैंस को गुड मॉनिंग शेयर करते हुए लिखा है- ‘गणपति बप्पा मोरया।’

अभिषेक बच्चन ने भी एक वीडियो शेयर कर लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है और उन्होंने लिखा- ‘भगवान गणेश आपको हर आंसू से दे मुक्ति और हर प्रार्थना का दे जवाब! आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!’

https://www.instagram.com/p/CTn9eP1Ibtl/?utm_source=ig_web_copy_link

अनुपम खेर ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है- आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। #GanpatiBappaMorya