IND VS ENG: पांचवां टेस्ट मैच हुआ रद्द, सीरीज़ की स्कोर लाइन पर सस्पेंस बरकरार
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच को रद्द करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर साझा की है। इंग्लैंड बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है शिविर के अंदर COVID मामलों की संख्या में और वृद्धि की आशंका के कारण, भारत टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ है। हम इस खबर के लिए प्रशंसकों से माफी मांगते हैं, हमें पता है कि कई लोगों को बहुत निराशा और असुविधा होगी। आगे की जानकारी नियत समय में साझा की जाएगी।
बता दें कि भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ओवल में पिछले टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। और अब गुरूवार को भारतीय टीम के फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ये फैसला लिया गया है।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने दो मैचों में इंग्लैंड पर जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच इंग्लैंड ने जीता और एक मैच ड्रॉ हो गया था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। हालांकि इंग्लैंड ने मैच पर अपनी जीत का दावा किया था, हालांकि बाद में इस बयान को बदल लिया गया। ऐसे में अब सीरीज की स्कोर लाइन पर सस्पेंस बरकरार है।