NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
BJP और RSS भाईचारे की भावना को तोड़ने की कर रही कोशिश: जम्मू में बोलें राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय जम्मू दौरे का आज दूसरा दिन है। अपने दौरे के पहले दिन राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर में पहुंचे थे। वहीं अपने दौरे के दूसरे दिन यानि शुक्रवार को राहुल ने जम्मू के त्रिकुटा नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने बीजेपी और RSS पर जमकर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने भाषण शुरू करने से पहले कार्यकर्ताओं से जय माता दी के नारे लगवाया। उसके बाद राहुल ने कहा कि मुझे यहां आकर खुशी भी हो रही है और दुख भी हो रहा है, दुख इसलिए क्योंकि आपके बीच जो भाईचारे की भावना है उसे बीजेपी और RSS के लोग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इससे आप लोग कमज़ोर हो रहे हैं इससे आपके अर्थव्यवस्था और व्यापार को चोट पहुंची है।

डर है भाजपा

राहुल गांधी ने हाथ चिह्न का मतलब बताते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि हाथ चिह्न का मतलब आर्शीवाद होता है, जबकि इसका मतलब आर्शीवाद नहीं होता है। इसका मतलब डरो मत होता है, सत्य बोलने से डरो मत इसलिए ये चिह्न कांग्रेस पार्टी का चिह्न है और बीजेपी सच्चाई से डरते हैं। BJP डर है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद से राहुल गांधी की जम्मू और कश्मीर में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले राहुल गांधी ने 9-10 अगस्त को कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया था और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी की थी। पहले दौरे के दौरान वे खीर भवानी मंदिर और हजरत दरगाह शरीफ भी गए थे।