NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के 2 खिलाड़ियों ने नाम लिया वापस

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, इसी बीच इंग्‍लैंड के दो खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने बाकी बचे मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया है।

इन खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के पीछे अभी असली कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि इन्होंने निजी कारणों से ही टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।

बता दें कि कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था। दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। अब इसके दूसरे चरण की शुरुआत यूएई में होगी।

आईपीएल के बाकी बचे हुए 31 मुकाबले 27 दिन में दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। आईपीएल का फाइनल 15 अक्तूबर को दुबई में खेला जाएगा।

बता दें कि आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होगा। पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।