NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केंद्र ने किया ऐसा विकास, खत्म हो गया रविवार-सोमवार का फर्क, बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी का तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने ऐसा विकास किया है कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर अमेरिका की प्रमुख वाहन कंपनी फोर्ड द्वारा भारत में कारों का उत्पादन बंद करने की घोषणा संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट को टैग कर लिखा कि भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फ़र्क़ ही ख़त्म कर दिया…नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday!

बता दें कि राहुल द्वारा शेयर किये गए मीडिया रिपोर्ट में उद्योग के अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 4,000 से अधिक छोटी फर्में बंद हो सकती हैं।

राहुल गांधी बेरोज़गारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार निशाना साध रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने किसानों को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान की आय नहीं क़र्ज़ बढ़ा है। देश का पेट भरने वाला जब अपने परिवार का पेट ना भर सके तो क्या करे?

7 सालों में बेच दी 70 साल की मेहनत

राहुल गांधी ने इससे पहले बीते शनिवार को भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्होंने सात साल में सब कुछ बेच दिया, जो कांग्रेस ने 70 साल में बनाया था। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश को खड़ा करने वाला स्तंभ रही है और 70 साल की हमारी सारी मेहनत भाजपा ने केवल सात वर्षों में बेच दी।