NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
परिणीति चोपड़ा का शू कलेक्शन देख सानिया मिर्जा को हुई जलन, ऐसे किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे प्रशंसको के लिए अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती है। हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें देख प्रशंसक हैरान हो गए। इनकी शू कलेक्शन देख सानिया मिर्जा बोलीं- मुझे ये चाहिए।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में उन्होंने अपना शू कलेक्शन दिखाया है। परिणीति के इतने बड़े कलेक्शन को देखकर सभी हैरान हैं। शू कलेक्शन का ट्रेंड बेहद चल रहा है मगर परिणीति चोपड़ा का शू कलेक्शन बेहद चौकाने वाला है।

परिणीति चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया कि वह 5 मिनट में तैयार होती हैं। पहली तस्वीर में परिणीति अपने लिए शू सिलेक्ट करने के प्रोसेस में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने बाथरोब पहना हुआ है। वहीं, दूसरी तस्वीर में वह एक सोफा के खड़ी हुई है और पोज देते हुए देखा जा सकता हैं।

परिणीति ने इन तस्वीरों के शीर्षक में लिखा ”पांच मिनट में तैयार, मेरा प्रॉमिस है।” परिणीति के प्रशंसक जैम कर लाइक्स और तारीफ कर रहे है। वहीं, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कमेंट में लिखा,”बहुत जलन हो रही है.. मुझे ये चाहिए!!!” जिसके जवाब में परिणीति ने लिखा “ड्रेसिंग गाउन? या जूते
मुझे जूते का संग्रह चाहिए।”

परिणीति के भाई शिवांग चोपड़ा ने भी कमेंट में लिखा,”मुझे गर्व है।” परिणीति के प्रशंसकों ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक प्रशंसक ने पूछा “क्या आपको यकीन है कि आपको सिर्फ 5 मिनट लगेंगे?” दूसरे प्रशंसक को लगा कि यह सिर्फ पैसे की बर्बादी है। उसने कमेंट किया, “सफेद जूतों के इतने जोड़े क्यों? बस पैसे की बर्बादी।” तीसरे प्रशंसक ने मजाक में कहा, “आपके पास जूतों का एक म्यूजियम है, परी।”

https://www.instagram.com/p/CTwreaRDg7A/?utm_source=ig_web_copy_link

इनकी तस्वीर पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है।

परिणीति की काम की बात करे तो एक के बाद एक तीन फिल्में इस साल लगातार रिलीज हुई हैं। ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का हिंदी वर्जन फरवरी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ मार्च में रिलीज हुई और इसी महीने में थोड़े दिनों बाद उनकी फिल्म ‘साइना’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। ये फिल्म साइना नेहवाल की बायोपिक है।