NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तराखंडः केम्प्टी फॉल में अचानक आया सैलाब, बहने से बाल-बाल बचे पर्यटक, हादसा टला

उत्तराखंड के पहाड़ों में भारी बारिश की वजह से तबाही के मंजर देखने को मिल रहे है। मसूरी में मशहूर पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल में अचानक पानी का बहाव इतना बढ़ गया कि यदि समय रहते पर्यटकों को रेस्क्यू नहीं किया होता तो करीब 200 लोगो पर आफत आ सकती थी।

यह घटना तब घटी, जब पर्यटक झरने और झील में नहाने और मौज मस्ती का आनंद ले रहे थे। कुछ ही पलों में झरने में पानी का बहाव काफी तेज़ हो गया था।

सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस को पहले ही सूचना हो गई थी कि झरने में पानी का बहाव बढ़ने जा रहा। पर्यटकों को इसका कोई अंदाज़ा नहीं था। थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल को पानी के बढ़ते वेग के बारे में जानकारी मिलते ही उन्होंने केम्प्टी फॉल में नहा रहे सैलानियों को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस का पूरा दल बल मोके पर रवाना कर दिया। जिसके बाद सैलानियों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया और इसके कुछ ही पलों के बाद पानी भयंकर रूप में दिखा।

इस पूरे मंज़र से लोग काफी डरे हुए है। पुलिस और प्रशासन ने केम्प्टी फॉल पहुंच रहे सैलानियों के लिए हिदायतें जारी करते हुए तत्काल बचाव वाले इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं।