UP Election 2022: राकेश टिकैत ने ओवैसी को बताया बीजेपी का ‘चचा जान’, कहा- ये गाली भी देंगे तो नहीं होगा केस
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। इसी के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। राज्य में शासन और विकास जैसे मुद्दे पर नहीं बल्कि इस वक्त सियासत ‘अब्बाजान’ को लेकर जोर पकड़ रही है। ‘अब्बाजान’ पर छिड़ी राजनीतिक लड़ाई में अब ‘चचा जान’ की भी एंट्री हो गई है।
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू ) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चचा जान शब्द का इस्तेमाल कर बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। टिकैत ने एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का ‘चचा जान’ बताया है।
बता दें कि राकेश टिकैत मंगलवार को बागपत के टटीरी गांव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला। टिकैत ने कहा कि बीजेपी के चचा जान असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में एंट्री कर ली है। अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देंगे तब भी उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा।
साथ ही टिकैत ने बीजेपी और ओवैसी की पार्टी को A और B टीम बताया। राकेश टिकैत ने कहा कि ये सब A और B टीम है। आपको इनकी चाल समझने की जरूरत है। बीजेपी किस तरह की राजनीति करती है उसे भी लोग समझते हैं और समय आने पर जनता सबक जरूर सिखाएगी।
बता दें कि सबसे पहले सीएम योगी ने अब्बा जान शब्द का इस्तेमाल किया था। बीते रविवार सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक रैली के दौरान बिना किसी का नाम लिए अब्बाजान की जिक्र करते हुए राशन घोटाले पर सवाल उठाया था। सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा था कि 2017 से पहले ‘अब्बा जान’ कहने वाले लोग गरीबों का राशन खा जाते थे।