NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश: मायावती का योगी सरकार पर तंज, कहा- सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव की तैयारी तमाम पार्टियों की ओर से शुरू हो गई है साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर लगातार जारी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

मायावती ने उत्तर प्रदेश की सड़कों की खराब हालत और गड्ढों पर सरकार को आड़े हाथ लिया है। मायावती ने कहा कि यूपी की सड़कों की हालत इतनी ज्यादा खराब हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क।

मायावती ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि यूपी में कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहाँ के सड़कों की भी दुर्दशा व ख़स्ताहाली से आमजनजीवन काफी बेहाल है तथा गड्डों में पानी भर जाने से सड़क हादसों व इसमें होने वाली दर्दनाक मौतों की ख़बरों से अख़बार भरे पड़े हैं, यह अति-दुःखद व सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण।

मायावती ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि सड़कें लोगों की बुनियादी ज़रूरत व विकास से विशेषतः जुड़ी हुई हैं तथा इनके बारे में भी सरकार चाहे जितने भी नारे व दावे कर ले लेकिन यूपी के सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क। सरकार ध्यान दे।

बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा मीडिया कार्यशाला के समापन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा था। सीएम योगी ने कहा था कि पहले ऐसी स्थिति थी कि जहां से गड्ढे सड़कों पर प्रारंभ हो जाएं, समझ लो यह उत्तर प्रदेश है। लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है।