इंदौर में जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने वाली माडल पर होगी कार्रवाई, गृहमंत्री ने दिए निर्देश
इंदौर में एक व्यस्त चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती के समय एक युवती के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल होने के बाद राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई जरूरी है ताकि ट्रैफिक सिग्नल पर ऐसे वीडियो बनाने के चलन को रोका जा सके।
नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर पर कहा कि युवती से संबंधित विडिओ ट्रैफिक सिग्नल पर बनाने का है। उसका भाव भले ही कुछ भी रहा हो। लेकिन उसका तरीका गलत था। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि युवती पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि यह चलन न बढ़े।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो 30 सेकंड का है। इसमें काला मास्क, टोपी और काले रंग के कपड़े पहने एक युवती शहर के व्यस्त रसोमा चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती के समय जेबरा क्रॉसिंग पर खड़ी होकर अंग्रेजी गाने ‘लेट मी बी योअर वुमन’ के एक हिस्से पर नाचती दिखाई दे रही है।
At Rasoma square in Indore a girl ran across the road to dance on the zebra crossing as soon as the traffic signal turned red, her video became viral on social media platform, later police served a notice to the girl for violating the traffic rules. pic.twitter.com/9ZIeWHhSwO
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 15, 2021
गौरतलब है कि इस तरह इंटरनेट मीडिया पर रातों रात नाम कमाने और लोगों के ध्यान खींचने के लिए इस तरह के वीडियो बनाते हैं और अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हैं।