NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तालिबान से खौफजदा अफगान नागरिक, 736 ने भारत में शरण के लिए करवाया नया रजिस्ट्रेशन

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के अनुसार 1 अगस्त से 11 सितंबर तक कुल 736 अफगानों ने भारत में शरण के लिए नया रजिस्ट्रेशन करवाया है और भारत उनके लिएअपनी क्षमता बढ़ा रहा है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि वह वीजा जारी करने और समयसीमा बढ़ाने, सहायता और समाधान सहित अफगान नागरिकों से संबंधित मामलों पर सरकार के साथ लगातार बातचीत कर रही है।

आंकड़ों में बताया गया है कि भारत में यूएनएचसीआर के लिए ‘पर्सन आफ कंसर्न’ की कुल संख्या 43,157 है। इनमें 15,559 रिफ्यूजी और शरण मांगने वाले अफगानिस्तान के लोग हैं। इसका मतलब उन लोगों से है, जिन्हें एजेंसी बिना देश वाले व्यक्ति मानती है।

संयुक्त राष्ट्र ने दैनिक जागरण को एक बयान में कहा कि 1 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएनएचसीआर द्वारा नए पंजीकरण के लिए 736 अफगानों का नाम दर्ज किया गया है। जिन लोगों ने यूएनएचसीआर से संपर्क किया है, उनमें अफगान नागरिक हैं जो 2021 में आए है। इन लोगों को भोजन, नकद-आधारित सहायता और मुख्य राहत सामग्री जैसी बुनियादी सहायता प्रदान की जा रही है।

संयुक्त राष्ट्र ने एक अफगानिस्तान आपातकालीन प्रकोष्ठ और अफगानों के लिए एक समर्पित सहायता पृष्ठ भी स्थापित किया है जिसमें पंजीकरण और सहायता के बारे में व्यापक जानकारी उपलब्ध है। इसमें कहा गया है, ‘अफगान समुदायों के साथ सीधे जुड़ने और चौबीसों घंटे सवालों के जवाब देने के लिए 24/7 हेल्पलाइन की स्थापना की गई। इसपर प्रतिदिन 130 से अधिक काल आ रही है। इसमें मुख्य रूप से सहायता और पंजीकरण के बारे में पूछताछ की जा रही है।’