सिडनी टेस्ट से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, सभी खिलाड़ी की रिपोर्ट निगेटिव
सिडनी टेस्ट से पहले भारत के लिए राहत भरी खबर आई है। भारत के सभी पांच खिलाड़ी जिन्हे आइसोलेट किया गया था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मालूम हो कि भारत के पांच खिलाड़ी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ को नियमों के उल्लंघन के आरोप में आइसोलेट कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया मीडिया के हवाले से खबर आई कि ये पांचो न्यू ईयर के दिन किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। हालाँकि, BCCI ने ऑस्ट्रेलियन मीडिया के इन ख़बरों को नकार दिया था।