NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारतीय तटरक्षक ने खराब मौसम में दीव तट के पास सात मछुआरों को बचाया

भारतीय तटरक्षक ने बताया कि उसने गश्त के दौरान गुजरात तट से दूर एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी, जिसमें चालक दल के 12 सदस्य मौजूद थे।

आईसीजी ने बताया कि खराब मौसम के बाद भी मंगलवार रात को भारतीय तटरक्षक की निगरानी नौका ने पाकिस्तानी नाव को पकड़ लिया।

आईसीजी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 14 सितंबर की रात में भारतीय तट रक्षक जहाज ‘राजरतन’ गश्त ‘पर था और उसने पाकिस्तान की ‘अल्लाह पावाकल’ नाव को भारतीय जलक्षेत्र में चालक दल के 12 सदस्यों के साथ पकड़ा।

बयान में बताया गया कि नौका को उचित एजेंसियों द्वारा आगे अतिरिक्त संयुक्त जांच के लिए गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के ओखा ले जाया गया। वहीं एक अन्य घटनाक्रम में आईसीजी ने 13 सितंबर की रात दीव में वनकबारा में डूब रही नौका से सात मछुआरों को सुरक्षित निकाला।