NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
UP Election 2022: यूपी चुनाव में AAP का बड़ा दांव, जीते तो देंगे 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी है। आम आदमी पार्टी ने भी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी द्वारा आगामी चुनाव के लिए अपने 100 संभावित उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया गया है। इसी बीच आप नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने यूपी में आप की सरकार बनने के बाद 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में महँगी बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर हर आदमी तो घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ़्री मिलेगी।

बता दें कि मनीष सिसोदिया लखनऊ दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2015 से पहले दिल्ली के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था। दिल्ली सरकार की मेहनत से यह नज़ारा बदला है और अब लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम यह वादा पूरा करेंगे।

मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 38 लाख परिवार हैं जिनके घरों में योगी सरकार ने महंगे बिजली के बिल भेजे हैं और योगी सरकार उनको अपराधी मान रही है। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आती है तो हम ऐसे सारे बिजली के बिल माफ़ करेंगे।

दिल्ली में कितनी मिलती है मुफ्त बिजली

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त देती है। जनता को इसका कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा जो लोग 201 से लेकर 400 यूनिट तक की बिजली की खपत करते है तो उन्हें बिजली के बिल में 50 % की सब्सिडी दी जाती है।

बता दें कि उत्तरप्रदेश के अलावा अरविंद केजरीवाल ने अन्य चुनावी राज्य पंजाब, यूपी, गोवा, गुजरात, उत्तराखंड में भी बिजली फ्री देने का वादा किया है।