10 साल से अकेली रह रही शार्क ने टैंक पर पटका सिर, वीडियो देख पसीजा लोगों का दिल
इंसान हो या जानवर किसी को अकेला रहना पसंद नहीं है। वो क़ैद तो बिल्कुल नहीं रहना चाहते हैं। अगर कोई जीव अकेला रहता है तो उसके व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। वह ना चाहते हुए भी ख़ुद को आज़ाद करने में लगा रहता है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्हेल मछली एक टैंक से बाहर निकलना चाहती है। वो बार-बार प्रयास भी करती है। पर निकल नहीं पाती। इस वीडियो को देखने के बाद ज़रूर सोचिएगा कि हम कोई बड़ी ग़लती तो नहीं कर रहे हैं?
ये वीडियो मरीनलैंड एम्यूज़मेंट पार्क का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्हेल मछली एक टैंक पर अपना सिर बार-बार मार रही है। वो इस टैंक से बाहर निकलना चाहती है।
जानकारी के मुताबिक व्हेल मछली 2011 से ही अकेली इस टैंक में पड़ी है। 30 सेकंड के इस वीडियो में इमोशन, अकेलेपन का दर्द और आंसू देखने को मिल रहे है।
इस वीडियो को एक्टिविस्ट फिल डेमर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की आंखों में आंसू आ सकते है। सोशल मीडिया पर इस मछली के लिए एक कैंपेन भी चल रहा है, जिसमें मांग की जा रही है कि इसे समंदर या किसी नदी में आज़ाद कर दिया जाए। Change.org पर इसे लेकर एक अभियान भी चल रहा है। इस अभियान का नाम #FreeKiska है।
This video was taken on Sept 4th, 2021. Anti-captivity activists entered MarineLand and observed Kiska, their last surviving orca bashing her head against the wall. Please watch and share. This cruelty must end. #FreeKiska pic.twitter.com/sBCaKleH19
— Phil Demers (@walruswhisperer) September 8, 2021
इस वीडियो को अबतक 2.8 लाख लोगों ने देखा है। इस वीडियो पर कई लोगों ने दुखद कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया है- बेहद मार्मिक वीडियो है। वहीं दूसरे यूज़र ने इस वीडियो पर लिखा है- प्लीज़ आज़ाद कर दो!