NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चार बच्चों के पिता बनने के बाद उनकी शादी को लेकर डरे सैफ अली खान, एक्टर को सताने लगी है इस बात की चिंता

कपिल शर्मा शो आज कल काफी सुर्खियों में चल रहा है। सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस कपिल के शो में पहुंचे। वे शो में अपनी नई फिल्म ‘भूत पुलिस’ की प्रमोशन करने आए। सोशल मीडिया पर सैफ की वीडियो वायरल हो रही हैं। सैफ अली खान शादी की बात पर एक बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे सुन प्रशंसकों को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।

यह वीडियो कपिल शर्मा फैन पेज ने शेयर की है। इसमें सितारे खूब हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में कपिल यामी से उनकी शादी में आए मेहमानों की संख्या जान रहे थे। यामी कहती हैं कि हमने शादी में खास मेहमानों को बुलाया था। हमारी शादी में बस 20 लोग ही शामिल हुए थे। इतने में सैफ कहते हैं कि हमारी शादी में भी हमने कुछ ऐसा ही प्लान किया था कि शादी में खास मेहमानों को ही बुलाएंगे। लेकिन ऐसा हो ना सका क्योंकि कपूर फैमिली में ही 200 लोग हैं। आगे सैफ अली खान बोलते है ‘मुझे बहुत डर लगता है। मुझे महंगी शादियों से डर लगता है, मेरे 4 बच्चे हैं।’ इस बात पर कपिल के साथ ही साथ बैठे मेहमान भी हंसने लगते हैं।

https://www.instagram.com/p/CT01qJMoLAc/?utm_source=ig_web_copy_link

सोशल मीडिया पर सैफ का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

प्रशंसक भी इमोजी से अपनी प्रतिकिया दे रहे है। सभी को यह बात सुनकर हसीं आ रही है।

सैफ अली खान के काम की बात करें तो वे ‘भूत पुलिस’ में नजर आए हैं। इसके अलावा वे ‘आदिपुरुष’ और ‘बंटी बबली 2’ में भी नजर आएंगे।