NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विराट कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले का उनके परिजनों ने किया समर्थन

विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप से कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद से लोग खुश नहीं है। इन सबके बीच विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कोहली की बहन भावना कोहली ने भारतीय कप्तान के फैसले का समर्थन किया है और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का इजहार किया है।

विराट की कप्तानी छोड़ने की बात को अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया। कोहली की बड़ी बहन भावना ने भाई के फैसले को सुन उनकी प्रशंसा की है। भावना ने लिखा कि ‘स्पोर्ट्समैनशिप सिर्फ आपके जुनून और कड़ी मेहनत में ही नहीं होती बल्कि यह सही फैसले लेने के लिए आपकी समझदारी में भी होती है। अपने फैसलों का सम्मान करें। भगवान भला करे।

इससे पहले वीरवार को भारतीय कप्तान ने अपने ट्विटर पर लंबी पोस्ट करते हुए बताया था कि वह टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा था कि इस फैसले तक पहुंचने में उन्हें बहुत ज्यादा समय लगा और उन्होंने अपने नजदीकी लोगों से इस बारे में विमर्श किया था।

विराट ने कप्तानी छोड़ने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन पर बहुत ज्यादा दबाव था और वे पिछले काफी लंबे समय से सोच रहे थे।