पंजाब कांग्रेस: पंजाब में ख़त्म नहीं हुई राजनीतिक कलह, हरीश रावत ने बुलाई अहम बैठक

आज पंजाब कांग्रेस के लिए अहम दिन होने वाला है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी मतभेद के बीच कांग्रेस आलाकमान ने आज शाम 5 बजे बैठक बुलाई है। कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि यह बैठक बड़ी संख्या में विधायकों की अपील पर बुलाई गयी है। यह बैठक काफी अहम माना जा रहा है।

कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार की रात को ट्वीट कर इस बैठक की जानकारी दी है। रावत ने ट्वीट कर लिखा कि एआईसीसी को कांग्रेस पार्टी के बड़ी संख्या में विधायकों से एक प्रतिनिधित्व मिला है, जिसमें पंजाब के कांग्रेस विधायक दल की तुरंत बैठक बुलाने का अनुरोध किया गया है। इसलिए 18 सितंबर को शाम 5:00 बजे सीएलपी की बैठक बुलाई गई है।

हरीश रावत ने कहा, ‘पंजाब के सभी कांग्रेस विधायकों से अनुरोध है कि कृपया इस बैठक में शामिल हों.’ कुछ मिनट बाद, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बैठक के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘एआईसीसी के निर्देश के अनुसार, पीपीसीसी कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.’

हरीश रावत ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) को इस बैठक को सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया है। पंजाब के सभी कांग्रेस विधायकों से अनुरोध है कि कृपया इस बैठक में भाग लें।

रावत ने इस जानकारी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह को टैग भी किया है।

बता दें कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी विवाद थमने का नाम ले रही है। ऐसा लग रहा था जैसे दोनों की बीच जारी विवाद की आग बुझ गयी हो, लेकिन कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत द्वारा अचानक विधायकों की बुलाई गयी यह बैठक यह संकेत है कि विवाद की आग बुझने के बजाय अंदर ही अंदर और बढ़ रही थी।