पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक और बड़ा झटका, बाबुल सुप्रियो ने थामा टीएमसी का दामन

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया है। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी और पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में शनिवार को बाबुल सुप्रियो ने पार्टी की सदस्यता ली।

तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है। टीएमसी ने ट्वीट कर लिखा कि आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन की उपस्थिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल परिवार में शामिल हो गए। हम इस अवसर पर उनका बहुत स्वागत करते हैं।

बाबुल सुप्रियो ने पिछले महीने ही भाजपा से इस्तीफा दे कर सबको चौंका दिया था।

फेसबुक पर किये अपने भावुक पोस्ट में सुप्रियो ने कहा था कि वे किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे। टीएमसी, कांग्रेस या सीपीआईएम, कहीं भी नहीं। लेकिन इस्तीफे के करीब एक महीने बाद अब सुप्रियो अचानक से टीएमसी में शामिल हो गए है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई बीजेपी छोड़ कर टीएमसी में शामिल हुआ है।

बाबुल सुप्रियो से पहले भी बीजेपी के नेता मुकुल रॉय, तन्मय घोष, विश्वजीत दास, सौमेन रॉय ने टीएमसी का दामन थामा है।