NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दीपिका पादुकोण की सामने आई बिना मेकअप वाली तस्वीर, पीवी सिंधु ने किया मजाक

बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर ज़्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। लेकिन कभी -कभी अपनी खूबसूरत तस्वीरें प्रशंसको के साथ शेयर करती रहती हैं। अब दीपिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमे वे अपने संडे ग्लो से प्रशंसको का ध्यान खींच रही है।

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नेचुरल ब्लश और रेडिएंट स्किन वाली तस्वीर शेयर की है। नो मेकअप लुक वाली इस फोटो के शीर्षक में दीपिका ने लिखा, ‘पोस्ट बैडमिंटन ग्लो।

https://www.instagram.com/p/CT_0Qn2K8zh/?utm_source=ig_web_copy_link

दीपिका पादुकोण की पोस्ट पर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने मजाक करते हुए लिखा, ‘कितनी कैलोरी के बाद?’

पीवी सिंधु को जवाब देते हुए दीपिका पादुकोण ने घायल होने वाले इमोजी बनाते हुए लिखा, ‘कैलोरी को भूल जाओ. मेरी बॉडी में बहुत दर्द है।

उनकी इस तस्वीर पर उनके प्रशंसक खूब कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ प्रशंसको को उनका बिना मेकअप वाला लुक पसंद आ रहा है तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने में लग गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बूढ़ी लग रही हो। दूसरे ने लिखा कि ये फिलटर का कमाल है। वहीं एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि बोटॉक्स का असर है।

बता दे दीपिका पादुकोण का ये अंदाज पहले भी कई बार देखने को मिला है। उन्होंने पहले भी बिना मेकअप वाली अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।

दीपिका पादुकोण के काम की बात करें तो वो फिल्म ’83’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। शादी के बाद दोनों इस फिल्म में पहली बार एक साथ नजर आएंगे। इसके अलावा दिपिका ‘फाइटर’, ‘पठान’, और ‘द इंटर्न’ पर भी काम कर रही हैं।

इस तस्वीर को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर को 18 हज़ार से भी ज़्यादा लाइक्स मिल चुके है।