NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मौनी रॉय ने शानदार स्टाइल में समंदर किनारे किया वॉक, वीडियो हुआ वायरल

टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनके डांस वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती है। इन दिनों वो मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और लगातार वहां से अपनी तस्वीरें और वीडियो प्रशंसको के साथ शेयर कर रही हैं।

मौनी रॉय ने मालदीव से अपना ताज़ा वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय समंदर किनारे स्टाइलिश अंदाज में वॉक कर रही हैं। वे देखने में काफी खूबसूरत लग रही है। इस वीडियो में उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की झालर वाली खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है।

https://www.instagram.com/reel/CUAQ_JDqJpo/?utm_source=ig_web_copy_link

मौनी के इस वीडियो पर अब तक 364 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 98 हज़ार से भी ज़्यादा लाइक्स मिल चुके है।

मौनी रॉय के काम की बात करे तो एकता कपूर के सीरियल में नागिन का किरदार निभाया था, जिसके बाद उन्हें सब नागिन के नाम से ही जानने लगे। वे कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने डांस के लिए भी काफी मशहूर है।

मौनी रॉय का हालही में एक नया म्यूजिक वीडियो ‘डिस्को बलमा’ रिलीज हुआ है, जो खूब पसंद किया जा रहा है। इसके पहले उन्हें ‘बैठे-बैठे’ और ‘पतली कमरिया’ जैसे गानों में देखा गया था। अब वह अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।

मौनी वेब सीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में भी नजर आ चुकी हैं। जिसमें उनके काम की खूब तारीफ की गई है।