राकेश टिकैत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- देश में भाजपा नहीं मोदी सरकार है
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राकेश टिकैत ने कहा कि देश में भाजपा नहीं मोदी सरकार है और मोदी को बदला जाएगा।
राकेश टिकैत ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि आंदोलन से बदलेगी देश की व्यवस्था, सरकारी संस्थाओं को बेच रही है सरकार, क्या भाजपा के पास हर हर महादेव का पैटेंट है, हम भगवान राम के वंशज है हमारा गोत्र रघुवंशी, हरियाणा में अधिकारी ने सर फाड़ने का तालिबान आदेश दिया, देश मे भाजपा नही मोदी सरकार, मोदी को बदला जाएगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत ने हर हर महादेव और अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया था।
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने टिकैत पर जमकर निशाना साधा था।