जेल से रिहा हुए राज कुंद्रा, माथे पर टीका और हाथ में पोटली लिए आए नजर
पोर्नोग्राफी केस में 2 महीने से जेल में बंद शिल्पा शेट्टी के पति को रिहाई मिल गई है। सोमवार को मुंबई की एक अदालत ने राज को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद आज राज कुंद्रा जेल से बाहर आ गए है। जेल से निकलने के बाद उन्हें मीडिया ने घेर लिया, लेकिन उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी वायरल हो रही है। राज कुंद्रा की जो तस्वीरें सामने आयी है उसमे वो काफी बदले-बदले दिख रहे हैं। कुंद्रा ने माथे पर बड़ा सा टीका भी लगा रखा था और उनके हाथ में एक पोटली नजर आ रही है। इनकी ये तस्वीरें जेल के बाहर की हैं।
राज कुंद्रा तस्वीरों में बहुत परेशान और दुखी दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि राज का वजन भी काफी कम हो गया है। और पहले के मुकाबले में वे काफी कमजोर नज़र आ रहे है।
बता दें कि राज कुंद्रा को जमानत मिलने के कुछ देर बाद शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें लिखा था कि, इंद्रधनुष ये साबित करने के लिए मौजूद है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं।
राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को हिरासत में लिया था। कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और ऐप पर पब्लिश किए जाने का गंभीर आरोप है।