NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, 24 सितंबर को राष्ट्रपति बाइडेन से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 3 दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए रवाना हो गए है। विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पीएम के साथ इस दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी वहां पहले क्वाड नेताओं की समिट में भाग लेंगे, फिर द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।

अमेरिका यात्रा के लिए रवाना होने के पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मैं 22 से 25 सितंबर तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर यूएस दौरे पर रहूंगा।

पीएम ने कहा कि अपनी इस यात्रा के दौरान मैं राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका वैश्चिक साझेदारी और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा। मैं विज्ञान और टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए अमेरिका की उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस के मिलने के लिए भी इच्‍छुक हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा के साथ पहले व्यक्तिगत रूप से क्वाड नेताओं की समिट में भाग लूंगा। शिखर सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है।

बता दें कि पीएम मोदी 24 सितंबर को बाइडेन से वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, कट्टरपंथ और आतंकवाद के अलावा अन्य बड़े क्षेत्रीय मुद्दों से निपटने के तरीकों पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही अफगानिस्तान और आस-पास के क्षेत्र में बने हालातों पर भी चर्चा होने की संभावना है।