भवानीपुर उपचुनाव: हरदीप सिंह पुरी और प्रियंका टिबरीवाल ने शुरू किया घर-घर प्रचार अभियान
पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर इन दिनों सियासी पारा एक बार फिर गर्म हो गया है। इस उपचुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जमकर चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई हैं।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए घर-घर प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही दोनों नेता ने राज्य की मुख्यमंत्री और भवानीपुर से टीएमसी उम्मीदवार ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
ANI न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान प्रियंका टिबरीवाल ने कहा कि टीएमसी ने प्रचार करने के लिए अपना पूरा कैबिनेट उतार दिया है। अगर टीएमसी ने 15 साल में काम किया होता तो आज ये नहीं करना होता।
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और प्रियंका टिबरीवाल ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए
घर-घर प्रचार अभियान शुरू किया।प्रियंका टिबरीवाल ने कहा, ''TMC ने प्रचार में पूरा कैबिनेट उतार दिया है। 15 साल में अगर आपने काम किया होता तो आज ये नहीं करना होता।'' pic.twitter.com/xQWcPP9B4g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2021
बता दें कि ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से हार गईं थी। नियम के अनुसार, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दिन से 6 महीने के अंदर उन्हें विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी है। इसलिए ममता बनर्जी के लिए ये उपचुनाव जीतना बेहद जरूरी है। यदि ममता बनर्जी ये चुनाव हार जाती है तो उन्हें पश्चिम बंगाल के सीएम पद से इस्तीफा देना भी पड़ सकता है।
गौरतलब है कि 30 सितंबर को भवानीपुर सीट के अलावा दो और विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है। 3 अक्टूबर को इन तीनों विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती होगी।