NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अप्रैल-जुलाई में एफडीआई 62% बढ़कर 27.37 अरब डॉलर पर, एफडीआई इक्विटी 112% बढ़ा

देश में कोविड-19 की स्थिति में आए सुधार, सरकार द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में किये गए सुधारों, निवेश सुगमता और व्यापार करने में आसानी के मोर्चे पर सरकार द्वारा उठाए गए उपायों के परिणामस्वरूप देश में एफडीआई प्रवाह में वृद्धि हुई है।

इसी के परिणामस्वरूप चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह में 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वित्त वर्ष 2021-22 के पहले चार महीनों (अप्रैल-मई-जून-जुलाई) के दौरान भारत ने कुल 27.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एफडीआई प्रवाह आकर्षित किया है।

बता दें, कि विगत वित्त वर्ष (2020-21) के इसी अवधि में 16.92 बिलियन अमेरिकी डॉलर का FDI प्रवाह प्राप्त हुआ था। इस तरह से विगत वित्त वर्ष के प्रत्यहं चार महीनों के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के प्रथम चार महीनों में 62 प्रतिशत अधिक FDI प्रवाह देश में आया है।

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परंपरा: इस मंदिर में मर्द पूजा करने के लिए महिलाओं की तरह सजते-संवरते हैं!

बता दें, कि चालू वित्त वर्ष के प्रथम चार महीनों के इसी अवधि में एफडीआई इक्विटी प्रवाह में भी 112% वृद्धि दर्ज हुई है। विगत वर्ष के प्रथम चार महीनों में प्राप्त हुए 9.61 बिलियन अमेरिकी डॉलर के एफडीआई इक्विटी प्रवाह के मुकाबले इस वित्त वर्ष (2021-22) के प्रथम चार महीनों में 20.42 बिलियन अमेरिकी डॉलर का एफडीआई इक्विटी प्रवाह प्राप्त हुआ है।

इस तरह इन दो वर्षों में देश में एफडीआई इक्विटी प्रवाह में 112 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।