NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कांग्रेस का मिशन यूपी, नवरात्रि में जारी करेगी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची

पंजाब में चरनजीत सिंह चन्‍नी को सीएम बनाने के बाद अब कांग्रेस, मिशन यूपी की तैयारियों में लग गई है। नवरात्रों के दौरान शुरू होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के लिए सजग है। इस बार उन्होंने समय पर सूचि जारी कर ली है।

सूत्रों के अनुसार पार्टी की ओर से 150 सीटों में से 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव रणनीति और संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष पहले ही बनाये जा चुके हैं। कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को पार्टी ने पहले ही लिख दिया है और उन उम्‍मीदवारों को जमीनी स्तर पर उतरने और चुनावी लड़ाई की तैयारी शुरू करने के लिए कहा गया है।

इस बार यूपी में कांग्रेस के चुनावी प्रदर्शन में प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य की पार्टी प्रभारी हैं। प्रियंका ने यूपी में चुनावी रणनीति की बागडोर संभाल ली है।

कांग्रेस अधिकारी के अनुसार हम चुनाव जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम समय से बहुत पहले सूची की घोषणा कर रहे हैं ताकि उम्मीदवारों को मतदाताओं तक पहुंचने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। यही नहीं मिशन यूपी के लिए कांग्रेस में विभिन्न स्तरों पर तैयारी चल रही है। पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर लखनऊ में कई बैठकें होनी हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा सप्ताह भर चलने वाले मैराथन कार्यक्रमों और प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों एवं अन्य समितियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक के लिए जल्द लखनऊ जाएंगी।

उन्होंने आगे बताया कि पार्टी की ओर से सात अक्टूबर से मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज में सार्वजनिक रैलियों के साथ ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ चलाए जाने की संभावना है। इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा खुद शामिल हो सकती हैं। कांग्रेस ने भवर जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। दीपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी वाड्रा, वर्षा गायकवाड़ और अजय सिंह लल्लू समिति के सदस्य हैं। यही नहीं वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद को ‘पीपुल्स मेनिफेस्टो’ तैयार करने का काम सौंपा गया है जो राज्य में पार्टी का विजन होगा।