गोलीबारी के विरोध में आज दिल्ली की अदालते होंगी बंद, अदालतों को और सुरक्षित बनाने की कवायद शुरू
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी परअंधाधुंध गोलीबारी से उसकी मौत हो गई। अब उस विरोध में किसी भी अदालत में आज काम नहीं होगा।
इस वारदात के विरोध में दिल्ली बार एसोसिएशन की तरफ से सभी वकील प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली की अदालतों को अब और सुरक्षित बनाने के लिए नए नियमों के साथ ही तकनीकी मदद भी ली जाएगी।
गोगी के साथ तीन और लोगों की मौत हो गई। जिन दो शूटरों की मौत हुई है उनकी पहचान कर ली गई है। उनमें से एक राहुल और दूसरा जगदीश उर्फ जग्गा है।
गोलीबारी होते ही पुलिस की एक टीम ने त्वरित कार्रवाई की और जवाबी फायरिंग शुरू की। दिल्ली रोहिणी कोर्ट में दो हमलावर वकील की पोशाक में आए थे और उन्होंने गोगी पर हमला कर दिया। दिल्ली पुलिस ने न्यूज़ 18 को बताया दोनों हमलावर गोगी के साथ ढेर हो गए।
उस समय जज भी अदालत में मौजूद थे। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि ‘हमलावरों को मार गिराया गया है। जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं। उनमें से एक हमलावर पर 50 हजार रुपये का इनाम था।’
बता दें, कि इस घटना से कोर्ट में इतनी हलचल मच गई कि सब अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस के जवानों ने भी आम लोगों और कोर्ट में आए फरियादियों को सुरक्षित करते हुए फायरिंग का जवाब देते हुए दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया।