NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम ‘‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’’ कार्यक्रम को वीडियो माध्यम से संबोधित करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दी।

पीएमओ ने बताया कि ग्लोबल सिटीजन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो अत्यधिक गरीबी को समाप्त करने के लिए काम कर रहा है।

‘‘ग् लोबल सिटीजन लाइव’’ चौबीस घंटे का कार्यक्रम है, जो 25 से 26 सितम् बर तक चलेगा। इसके तहत मुम् बई, न् यूयॉर्क, पेरिस, रियो डी जनेरियो, सिडनी, लॉस एंजिलिस, लागोस और सियोल सहित प्रमुख शहरों में लाइव कार्यक्रम होंगे।

पीएमओ ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से 120 शहरों में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय अमेरिका यात्रा पर बुधवार को वाशिंगटन पहुंचे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे ओर क्वाड समूह के नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को भी संबोधित करेंगे।