NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके , रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई

अरुणाचल प्रदेश के पंगिन शहर में आज यानि शनिवार को सुबह करीब 10 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। लोग डर की वजह से अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।उनमें दहशत का माहौल बना हुआ है। अच्छी खबर ये रही कि इन झटकों से अभी तक किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल यानि 2020 में एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में कुल करीब 965 भूकंप आए, जो काफी बड़ा आंकड़ा है।

हैरान करने वाली बात यह है कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के 13 झटके महसूस किए गए। सभी की रिक्टर स्केल पर तीव्रता तीन से अधिक थी।

अभी कुछ दिन पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.3 मापी गई थी। भूंकप से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था। भूकंप का केंद्र पवालीकांठा के पास माना जा रहा है।

पहले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में देर शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए गए थे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी। फिलहाल अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई है।

जानकारों के अनुसार पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फाल्ट लाइन कहलाता है। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।