NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कानपुर में सीनियर आईएएस पर गंभीर आरोप, धर्मांतरण की प्रयोगशाला बना बंगला, वायरल हुआ वीडियो

कानपुर में सीनियर आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तखारुद्दीन के सरकारी बंगले में धर्म परिवर्तन की पाठशाला का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शहर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने, एडीसीपी सोमेंद्र मीणा को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

वायरल हुए वीडियो में आईएएस अफसर मोहम्मद इफ्तखारुद्दीन के घर पर इस्लाम के कट्टरपंथियों की महफिल सजी नजर आई है। घर पर चल रहे इस आयोजन में इफ्तखारुद्दीन एक धर्म गुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बता रहे है और साथ ही कई मन गढ़ंत कहानियां भी सुना रहे है। उसने कहा कि इस्लाम मे बहन-बेटियों को जलाया नहीं जाता। अल्लाह ने हमे उत्तर प्रदेश के तौर पर ऐसा सेंटर दिया है ,जहां से पूरे देश और दुनिया मे काम कर सकते है। ऐलान करो कि अल्लाह की बादशाहत और निज़ामियात पूरी दुनिया मे कायम करनी है।

जब वह मुस्लिम धर्म गुरु यह पाठ पढ़ा रहा था तब आईएएस इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे थे और वो भी इस्लामिक कट्टरता का पाठ पढ़ा रहे थे।

मुस्लिम धर्म गुरु ने आगे कहा कि पिछले दिनों पंजाब के एक भाई ने इस्लाम कुबूल किया तो, मैंने उनको बुलाया नहीं था। वे लोगो को उकसाते हुए कहते है कि ‘अलबत्ता हम लोग जाते है, तबलीगी जमात करते हैं। पंजाब के भाई ने इस्लाम कुबूल किया तो मैंने पूछा इस्लाम कुबूल क्यों किया तुमने? जिस पर उसने कहा कि बहन की मौत के कारण इस्लाम कबूल किया है। क्योंकि उसको मरने पर जला दिया। कपड़ा जल गया फिर उसका हाल देखकर मुझे शर्म आई। मैं वहां से निकल गया। फिर मैंने सोचा कि आज तो मेरी बहन को लोग देख रहे है। मेरी बेटी भी है, कल उसको भी लोग देखेंगे। मरने के बाद वो भी ऐसे ही जलेगी। फिर मेरे दिल में आया कि इस्लाम से अच्छा कोई धर्म नहीं है ,मुझे कुबूल कर लेना चाहिए। ऐसे लोग इस्लाम कुबूल कर रहे है ,तो ऐसी-ऐसी चीजें जरिया बन रही हैं। लोगों के इस्लाम कबूल करने के लिए।

बाकी के दो वीडियो में इफ्तिखारुद्दीन पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की किताब के बारे में बता रहे है। उन्होंने कहा, ‘ऐलान करो कैसे पूरी दुनिया के इंसानो को अल्लाह और रसूल के मिशन को आगे बढ़ाने में लाना है। पूरी जमी पर अल्लाह का निजाम दाखिल होना है। कैसे होगा ,यहां पर जो इंसान बैठे है। उनको यह काम करना चाहिए। जरूर करना चाहिए। नहीं तो अल्लाह इनको पकड़ेगा।

यह वीडियो ज़ी न्यूज़ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 396 लाइक्स मिले है।