NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IPL 2021: कोलकाता और पंजाब के लिए करो या मरो वाली स्तिथि

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स, दोनों IPL 2021 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं, दोनो ही टीम शुक्रवार, 1 अक्टूबर को दुबई में टूर्नामेंट के मैच नंबर 45 में आमने-सामने होंगे। केएल राहुल, क्रिस गेल निकोलस पूरन, इयोन मोर्गन और सुनील नरेन जैसे प्रमुख टी 20 सितारे , एक्शन में होंगे।

जब से 2018 IPL सीज़न से फ्रैंचाइज़ी ने केएल राहुल को चुना है तब से ही वे पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं, पिछले तीन आईपीएल सीज़न में, राहुल ने 659, 593 और 670 रन बनाए हैं, और 2021 में राहुल ने 10 मैचों में 422 रन बनाए हैं।

पंजाब के ओपनर्स ने अपनी टीम को पिछले तीन मैचों में अच्छी शुरूआत तो दी मगर उस अच्छी शुरूआत को पंजाब की टीम बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकी। पंजाब की टीम को ये मैच बेहद जरूरी है साथ ही उन्हें अपने रन रेट को भी बेहतर करना होगा। पंजाब की टीम को अगर ये मैच जीतना है तो उनके मिडिल आर्डर का चलना बेहद जरुरी है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल यूएई लेग में एक ताज़ा शुरूआत की है, जो पहले हाफ के विपरीत है, जिसमें उन्होंने सात में से सिर्फ दो गेम जीते थे। कोलकता के अच्छे प्रदर्शन दूसरे लेग में बेहद खास रहा है, कोलकता के हेड-कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान इयोन मोर्गन ने इस सीचन के शुरूआत में ही कहा था कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है।

गिल, वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने बड़ी आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की है, और कोलकता को अच्छी शुरूआत देने में कामयाब रहे हैं। लेकिन नई गेंद से मोहम्मद शमी कोलकता की मुश्किले बढ़ा सकते हैं।