NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में वरुण गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र,  CBI जांच के साथ रखी मुआवजे की मांग

भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर किसानों के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि एक दिन पहले ही देश ने महात्मा गांधी का जन्मदिन मनाया और ठीक उसके दूसरे ही दिन किसानों के साथ हुई इस तरह की बर्बरता को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने लखीमपुर हिंसा के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है और वरुण गांधी ने इसके साथ ही कहा है कि पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रूपये की सहायता राशि दी जाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में वरुण गांधी ने मांग की है कि इस घटना में शामिल तमाम संदिग्धों की पहचान कर उन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत कत्ल का मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

सांसद वरुण गांधी ने कहा कि किसान भी हमारे अपने भाई हैं और अगर वे अपनी कुछ मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनका साथ दिया जाना चाहिए, उनकी बात सुनी जानी चाहिए और हमें उनके साथ शांति के साथ बर्ताव करना चाहिए और एक शांतिपूर्ण तरीके से समस्या की हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए।

लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को शहीद बताते हुए वरुण ने कहा कि इस तरह की हुई हिंसा को माफ नहीं किया जा सकता है। इस दिल तोड़ने वाले घटना से पूरे समाज मे दर्द और गुस्सा देखा जा सकता है।

दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने सीएम योगी से यह भी आग्रह किया कि भविष्य में किसानों के साथ इस प्रकार का कोई घटना न हो।

आपको बता दें, वरुण गांधी इससे पहले भी किसानों के हित में आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने पत्र लिखकर गन्ने का मूल्य बढ़ाने की भी मांग की थी।