NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ईशान की तूफानी पारी देख सभी रह गए दंग, कप्तान रोहित ने कही ये बात

राजस्थान रायल्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इशान किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इशान किशन के कुछ मैचों के बाहर रहने और रन नहीं बनाने के बावजूद उन्होंने कभी इशान की क्षमता पर भरोसा रखा है। इशान ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में पहले ओवर में बिना रन बनाए जाने दिया। लेकिन फिर ताबड़तोड़ पारी खेलकर 25 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेली और टीम को 8.2 ओवर में 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद कहा कि हम यहां वो करने आए जो हमें करना था। हमारे लिए दो रन काफी महत्वपूर्ण थे। हमने जैसे ही राजस्थान को 90 रनों तक सीमित रखा उसके बाद हमारे पास इस मैच को जल्द ही खत्म करने का मौका मिल गया। मैच जीतना जरूरी था। हमने एकदम टेंशन फ्रि होकर बल्लेबाजी की और शुरूआत अच्छी की। यह हमारे लिए एक अच्छा मुकाबला रहा। इशान कुछ मैचों के बाद खेल रहे थे और मैंने जोखिम लिया था। हमें उनकी क्षमता पता है और हम चाहते थे कि वह कुछ समय गुजारें और ऐसा ही उन्होंने किया। हमने जेम्स नीशम की गेंदबाजी को एंजॉय किया। वह एक मजबूत इंसान हैं।

रोहित ने आगे कहा कि, ‘जब आप रडार में होते हैं तो आपको अपना काम करने की जरूरत होती है। सभी गेंदबाज साथ आए और हमारे लिए बेहतर किया। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी को हराने की क्षमता रखती है। कोलकाता नाइट राइडर्स हमारे सामने खेल रहा है और हमें पता है क्या करना है।” बता दें कि इशान किशन टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनका जल्दी से जल्दी लय पकड़ना न सिर्फ मुंबई के लिए, बल्कि भारतीय टीम के लिए भी अच्छी बात है। खुद रोहित शर्मा चाहते थे कि वे क्रीज पर समय बिताएं और उन्होंने ऐसा किया भी।