खत्म हुई प्रधानमंत्री के तोहफों की ई-नीलामी, गोल्डन बॉय के भाले की लगी सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ की बोली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले गिफ्ट की ऑनलाइन नीलामी 7 अक्टूबर यानी गुरुवार को खत्म हो गई। इस ऑनलाइन नीलामी में सबसे बड़ी बोली टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के भाले की लगी।नीरज चोपड़ा के भाले के लिए 1.50 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई है। अगर बात करें नंबर्स के हिसाब से तो सबसे अधिक सरदार पटेल की 40 प्रतिमाएं खरीदी गईं। इनके अलावा भवानी देवी की आटोग्राफ वाली तलवार को 1.25 करोड़ रुपये, सुमित अंतिल के भाला को 1.002 करोड़ रुपए, टोक्यो 2020 पैरालंपिक दल के कपड़ों को 1 करोड़ रुपये और लवलीना बोरगोहेन के मुक्केबाजी दस्ताने को 91 लाख रुपए मे नीलामी के जरिए खरीदा गया।
सबसे अधिक बोली प्राप्त करने वाली वस्तुओं में लकड़ी के गणेश (1174 बोलियां), पुणे मेट्रो लाइन का स्मृति चिन्ह (104 बोलियां) और विजय लौ का स्मृति चिन्ह (98 बोलियां) शामिल रहे। इनके साथ ही अयोध्या राम मंदिर के मॉडल, वाराणसी का रुद्राक्ष सभागार को लेकर भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
ई-नीलामी में 1348 स्मृति चिन्ह रखे गए थे। इनके लिए लगभग 8600 बोलियां प्राप्त हुईं। मोदी को भेंट किए गए उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी का यह तीसरा दौर था जो 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया गया।
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये ऐलान किया था कि उन्हें मिले गिफ्ट आइटम्स की नीलामी की जाएगी और कोई भी आम आदमी इस नीलामी में हिस्सा लेकर सामान खरीद सकता है। पीएम मोदी ने ट्विटर कर लिखा था कि समय-सयम पर मुझे कई उपहार और स्मृति चिन्ह मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है। इसमें हमारे ओलंपिक नायकों के विशेष स्मृति चिह्न भी शामिल हैं। नीलामी में भाग लें। इससे मिलने वाला पैसा नमामि गंगे पहल में जाएगा। इसके साथ पीएम मोदी ने ई-नीलामी के पोर्टल का लिंक भी शेयर किया था। नीलामी को लेकर लोगों के अंदर भारी उत्साह देखने को मिला।