NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तान ने अपनी जर्सी से भारत का नाम हटाया , जाने पूरी बात

टी-20 विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार यूएई में होने जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ी इस वक्त यूएई में मौजूद है और आईपीएल 2021 में हिस्सा ले रहे हैं।

भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी वही दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पाकिस्तान टीम की जर्सी में आयोजक देश के रूप में भारत की जगह यूएई का नाम लिखा हुआ है। दरसल भारत आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का मेजबान देश है और इस जर्सी के वायरल होने के बाद इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी के नियमों के अनुसार किसी भी टीम की जर्सी के ऊपर टूर्नामेंट के नाम के साथ मेजबान देश का नाम और टूर्नामेंट का साल लिखा होना अनिवार्य होता है। इस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है और ऐसे में जर्सी पर भारत का नाम होना जरूरी है। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना था, मगर भारत में कोरोना महामारी की स्तिथि को देखते हुए बीसीसीआई और आईसीसी दोनों ने आपसी सहमति के बाद वर्ल्ड कप का आयोजन ओमान और यूएई में करवाने का निर्णय लिया। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑफिशियल रूप से टीम की जर्सी की कोई जानकारी नहीं दी है मगर इस मुद्दे पर विवाद गहराता जा रहा है।

गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे कई टीमों की जर्सी की पहली झलक सामने आई थी और पाकिस्तान की जर्सी उससे बिल्कुल अलग थी। आईसीसी के नियमों के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पर आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया 2021 लिखा होना चाहिए था, जबकि पाकिस्तान की जर्सी पर इंडिया की जगह यूएई लिखा हुआ नज़र आया। सोशल मीडिया में जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें पाकिस्तान किकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम की नई जर्सी पहने हुए देखा जा सकता है।

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रिकॉर्ड रहा है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। वही इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 साल बाद भिड़ेंगी। जून 2019 में दोनों टीम आखिर बार 50 – 50 विश्व कप में आमने सामने हुई थी। तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया था।