Happy Birthday Amitabh Bachchan : करोड़ों के कर्ज में डूब गए थे अमिताभ बच्चन, इस फ़िल्म ने बदल दी थी किस्मत
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता बॉलीवुड में 52 साल से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और उनकी चमक समय के साथ और भी बढ़ती जा रही है। उन्होंने फिल्मी जगत में एक लंबा सफर तय किया है। बिग बी का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था। आज अभिनेता अपना 79वां जन्मदिन मनाएंगे। ऐसे में आज हम आपको अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़ी वो पहलू बताएंगे जिसने बिग बी को आर्थिक मुश्किल में लाकर खड़ा कर दिया था।
इस उम्र में भी वह फिल्मी दुनिया में सक्रिय रहते हैं। साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अमिताभ बच्चन में सिनेमाजगत में कदम रखा था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद बिग बी ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दी। लेकिन, आपने तो ये कहावत सुनी ही होगी कि किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। अमिताभ का किस्मत का सितारा ‘जंजीर‘ फिल्म से चमका और ये फिल्म उनके करियर का मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म के बाद बिग बी शोहरत की बुलंदियों तक पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं, जिसमें ‘शोले’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘आनंद’, ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘दीवार’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘शक्ति’ समेत कई फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के कारण ही आज उन्हें बॉलीवुड का ‘शहंशाह’ कहा जाता है।
लेकिन एक समय ऐसा आया कि बिग बी पूरी तरह से कर्ज में डूब चुके थे। इतना ही नहीं, कर्जदार उनके दरवाजे तक पहुंच गए थे।90 के दशक में महानायक अमिताभ बच्चन का करियर पीक पर था। इसी दौरान बिग बॉस ने अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसका नाम उन्होंने ABCL रखा था। लेकिन इस प्रोडक्शन हाउस में अमिताभ को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। वह कर्ज में पूरी तरह डूब गए थे। इस मुश्किल भरे वक्त में अमिताभ बच्चन का हाथ डायरेक्टर यश चोपड़ा ने थामा था।
डारेक्टर यश चोपड़ा के साथ अमिताभ बच्चन ने कई फिल्में की हैं,इन फिल्मों के कारण बिग बी के करियर को चार चांद लग गए थे। हालांकि, फिल्म ‘सिलसिला’ के बाद दोनों ने लंबे समय तक साथ काम नहीं किया था। लेकिन जब 90 के दशक में अमिताभ बच्चन कर्ज में डूब गए थे, तब उन्हें फिर से यश चोपड़ा के साथ काम की।
अमिताभ बच्चन अपने एक इंटरव्यू दौरान बताया था कि, ‘उन दिनों में सोच रहा था अब अगला कदम क्या होगा? मैंने सोचा कि मैं एक एक्टर हूं। तो जाओ और एक्टिंग करो। फिर मैं यश जी के पास गया। मैंने कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है, मुझे काम दीजिए। मैं बहुत जरूरतमंद हूं।’ इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ की, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इसके बाद उनकी गाड़ी पटरी पर आने लगी।
इसी दौरान अमिताभ बच्चन को हॉलीवुड के सुपरहिट शो ‘who wants to be millionaire’ के हिन्दी वर्शन ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ को होस्ट करने का ऑफर मिला। इस शो को हां करने के लिए अमिताभ ने बिल्कुल भी देरी नहीं की। इस शो के जरिए अमिताभ ने टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई। फिलहाल बिग बी इस शो को होस्ट कर रहे हैं।