NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
12 बजे तक की तमाम बड़ी खबर

1.लम्बे अंतराल के बाद बढ़ा डीज़ल पेट्रोल का दाम, जानिए नया रेट

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 29 दिन तक शांति रहने के बाद बुधवार को भारी बढ़त की गयी है. राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल प्रति लीटर 26 पैसे बढ़ कर 83.97 रुपये पर चला गया तो डीजल 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

मुंबई में पेट्रोल 90.60 रुपये लीटर और डीजल 80.78 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 85.44 रुपये और डीजल 77.70 रुपये लीटर तथा चेन्रै में पेट्रोल 86.75 रुपये और डीजल 79.46 रुपये लीटर है।

2. 9 वें दौर की बैठक के पहले किसान करेंगे बड़ा प्रदर्शन

आज किसान आंदोलन का 41 वां दिन है, 8 जनवरी को किसान के साथ सरकार की 9 वें दौर की बैठक होनी है। लेकिन इससे पहले कल यानी 7 जनवरी को किसान बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

3.बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया स्वदेशी टीका लगवाने वाले बिहार के पहले जनप्रतिविधि बने

पटना के दीघा से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया बिहार के पहले जनप्रतिनिधि बन गए हैं जिन्होंने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित COVAXIN के ट्रायल के दौरान वैक्सीन लगवाई है।
संजीव चौरसिया ने मंगलवार को पटना एम्स में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया। टीका लगने के बाद संजीव चौरसिया ने देश को मिली दो वैक्सीन- COVISHIELD और COVAXIN के लिए वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

4.पीएम मोदी को असहमति आवाज सुननी चाहिए- प्रणव मुखर्जी

दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मानना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असहमति की आवाज सुननी चाहिए। उनका कहना था कि पीएम मोदी को विपक्ष को समझाने और देश को तमाम मसलों से परिचित कराने के लिए संसद को एक मंच के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए और सदन में अक्सर बोलना चाहिए. प्रणब मुखर्जी का मानना था कि संसद में प्रधानमंत्री की उपस्थिति मात्र से इस संस्था के कामकाज पर काफी फर्क पड़ता है।

5.उत्तराखंड बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, सीएम ने मांगी माफ़ी

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का गैर मर्यादित बयान सामने आया है, जिसमें वह प्रदेश की वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश को “बुढ़िया” कहकर पुकार रहे हैं। बंशीधर भगत ने कहा, “हमारी नेता प्रतिपक्ष कह रही हैं कि बीजेपी के बहुत से विधायक मेरे संपर्क में हैं. अरे बुढ़िया, तुझसे क्यों संपर्क करेंगे, तुझसे संपर्क करेंगे? क्या डूबते जहाज से संपर्क करेंगे?

बंशीधर भगत के बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खेद जताया है, सीएम ने ट्वीट किया, आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहिन जी, आज मैं अति दुखी हूं. महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हं जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा व पुनः क्षमा याचना करूंगा।’

Sachin Sarthak

इन राशि के लोगों की कुंडली में होता है ‘लव मैरिज’ का संयोग